हादसा. घटियारी पुल के पास हुई घटना
Advertisement
साइकिल समेत पुल से गिरी नौवीं की छात्रा, मौत
हादसा. घटियारी पुल के पास हुई घटना गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घटियारी पुल के पास सड़क हादसा में एक छात्रा निशा भारती (12 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नौ बजे छात्रा घटियारी के कमरामारनी स्थित अपने घर से स्कूल साइकिल से जा रही थी. इसी क्रम […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घटियारी पुल के पास सड़क हादसा में एक छात्रा निशा भारती (12 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नौ बजे छात्रा घटियारी के कमरामारनी स्थित अपने घर से स्कूल साइकिल से जा रही थी. इसी क्रम में वह घटियारी पुल के पास साइकिल पर से नियंत्रण खो बैठी और पुल से नीचे जा गिरी. सिर में अत्यधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. उसके बाद छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया.
जहां उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. इधर, मामले को लेकर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, छात्रा निशा भारती घटियारी स्कूल में नौ वीं कक्षा की छात्रा थी. साइकिल से गिरने के बाद उसके सिर का पिछला हिस्सा पत्थर से टकरा जाने के कारण अत्यधिक चोटिल हो गया था. यही उसकी मौत का कारण बन गया.
भागलपुर के लिए निकले थे माता-पिता
अस्पताल में ग्रामीणों ने बताया कि घटियारी के कमरामारनी निवासी ओमप्रकाश पंडित व शालिनी देवी की पुत्री निशा भारती थी. सोमवार को किसी कार्य से उसके माता-पिता भागलपुर के लिए निकले थे. बेटी के हादसा की सूचना मिलने पर वे दोनों वापस लौटे. माता- पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement