पथरगामा : थाना क्षेत्र के पंझरार गांव की 45 वर्षीय एक महिला ने अपने गांव के ही 35 वर्षीय सतनारायण साह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत पथरगामा थाने में दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में आरोपी सतनारायण साह ने उसे झाड़-फूंक के नाम पर बहला फुसला कर शीतला स्थान ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
महिला ने कहा है कि आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर घटना की बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे. घर वापस आने पर पीड़ित महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पुत्र व आसपास के लोगों को दी. इधर पीड़ित महिला के आवेदन पर पथरगामा थाने में आरोपी सतनारायण साह पर कांड संख्या 8/18 आइपीसी की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया की पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.