बीडीओ बनना चाहते हैं
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के सीमानपुर गांव का अंकित मैट्रिक की परीक्षा में 85.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान लाया है. अंकित पहाड़पुर दिग्घी उच्च विद्यालय का छात्र है. अंकित के पिता पंकज कुमार मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते है. मां का नाम सरीता देवी गृहणी है. बेटे का अच्छा रिजल्ट देखकर माता पिता काफी प्रसन्न है.
बेटे द्वारा अच्छा प्रदर्शन किये जाने के बाद आगे मेहनत कर पढ़ाई जारी रखने का संकल्प ले रहें है. अंकित ने बताया कि वह आगे पढ़लिखकर बीडीओ बनना चाहता हूं.
वहीं सीमानपुर गांव का मनीष कुमार साह को भी 10वीं की परीक्षा में 85.4 प्रतिशत प्राप्त हुआ है. प्रखंड में मनीष अंकित के बाद दूसरे स्थान पर है. मनीष भी पहाड़पुर उच्च विद्यालय दिग्घी का छात्र है. पिता सुखलाल साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. मनीष को अच्छा रिजल्ट आने से मनीष व उसके परिजनों खुशी की लहर है. मनीष आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता है. मनीष के पिता ने दिल्ली से फोन कर बेटे का आशीर्वाद दिया.