पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड के अमगाछी संताली टोला गांव में बीती रात करीब नौ बजे हाथी ने बबलू हेंब्रम नामक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. घटना के बाद रात भर गांव वालों का आक्रोश वन विभाग पर था. हालांकि घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा रात के वक्त ही वन विभाग को दी गयी थी.
बुधवार की सुबह डीएफओ पहुंचे अमगाछी
डीएफओ राम भरत बुधवार की सुबह आमगाछी गांव पहुंचकर बबलू हेंब्रम के परिवार से मिले. राम भरत ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिये 25 हजार की राशि देते हुए बताया कि विभाग से ही परिवार के लोगों को मुआवजे के तौर पर 175000 रुपया दिया जायेगा. मुआवजे के बाद बबलू हेंब्रम की शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.
डुलीडीह गांव में हाथियों का बसेरा
आमगाछी में बीती रात घटना को अंजाम देने के बाद हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथी उसी गांव के पास के जंगल में अपना डेरा जमा
लिया था.
बुधवार को ग्रामीणों ने दोनों हाथी को बगल के डुलीडीह गांव के जंगल में आराम फरमाते देखा है. वन विभाग को इस बात की जानकारी दिये जाने के बावजूद अब तक किसी भी तरह की व्यवस्था सुरक्षा को लेकर नहीं किया गया है. पास के गांव में हाथी के ठहरे हाने से ग्रामीणों में दहशत कायम है. अमगाछी व डुलीडीह गांव के लोग रतजगा कर रहें है.