21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू उठाव पर रोक, डांडे गांव में पुलिस पिकेट अविलंब खोलने की मांग

ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे गांव में गुरुवार की सुबह चीर नदी में अवैध बालू की ढुलाई करते 40 वर्षीय चालक दिगंबर राउत की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर सिंह पहुंचे. थाना प्रभारी के पहुंचते ही ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी […]

ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज

पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांडे गांव में गुरुवार की सुबह चीर नदी में अवैध बालू की ढुलाई करते 40 वर्षीय चालक दिगंबर राउत की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर सिंह पहुंचे. थाना प्रभारी के पहुंचते ही ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा.
इसके बाद थाना प्रभारी ने एसडीओ और एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ नमन प्रियेश लकडा एवं एसडीपीओ अभिषेक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. एक घंटे तक दोनों ही पदाधिकारियों को ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा. प्रशासन में खासकर सीओ पोड़ैयाहाट एवं डीसी के खिलाफ ग्रामीण उग्र थे. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार माफियाओं द्वारा बालू उठाव की लिखित व मौखिक सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को ले जाने दिया.
मामला दर्ज
घटना को लेकर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पोड़ैयाहाट थाना में कांड संख्या 01/18 के तहत ट्रैक्टर मालिक टिकुं यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.
होगी कार्रवाई
एसडीओ श्री लकड़ा ने मामले को लेकर जमीनी स्तर पर अवैध बालू रोकथाम को लेकर छोपमारी करने व जांच कर कार्रवाई की बात कही. उसके बाद लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने दिया.
क्या है मामला
चीर नदी के पास गुरुवार की सुबह अवैध रूप से बालू ढुलायी के दौरान प्रखंड के ही बोहरा गांव का रहने वाला था. घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर अन्य मजदूर और आसपास अवैध उठाव कर रहे अन्य ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. सूचना पर डांडे व आस पास गांव के करीब पांच सौ से अधिक ग्रामीण नदी के पास पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी.
जमकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रामीणों ने प्रशासन पर मामले को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेता रामजीवन साह ने आरोप लगाया कि करीब दस दिनों से सीओ एवं डीसी समेत पुलिस अधिकारी को लिखित व मौखिक सूचना दिये जाने के बाद भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण इस बात से भी खफा थे कि स्थानीय प्रशासन को सूचना दिये जाने पर उलटे बालू माफियाओं को ही ग्रामीणों का नंबर देकर धमकी दिलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने एसडीओ से मांग किया कि सीओ व खनन विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई हो.वहीं सीएम से डीसी पर भी कारवायी करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें