मेहरमा : बुधवार को मेहरमा थाना क्षेत्र के लहेरिया पुल के पास डोय की तरफ से तेज गति से आ रही ऑटो पलट गयी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गीता खलखो (45), लीला लकड़ा (55) व रामनाथ टोप्पो की 14 वर्षीय बेटी घायल हो गयी. सभी घायल सौरीचकला ग्राम का रहने वाला है. सभी डोय से बाराहाट जा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में भर्ती कराया गया. मौके पर उपस्थित चिकित्सक विवेक कुमार सिंहा ने तीनों घायलों का ईलाज किया.
जिसमें रामनाथ टोप्पो की पुत्री कोमल टोप्पो की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य दोनों महिला का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन ने बताया की ऑटो को जब्त कर लिया गया है. जिसका नंबर स्पष्ट नहीं है. घायलों के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.