23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतराय प्रखंड में छह माह से पीने को नहीं मिल रहा पानी

बसंतराय : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित सोलर जलमीनार विभाग की उदासीनता के वजह से खराब पड़ा है. कैथपुरा पंचायत अंतर्गत पचुआकित्ता गांव में सरकार की ओर से गांव-गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से सोलर जलमीनार का निर्माण करवाया गया था. लेकिन पीएचइडी की उदासीनता के कारण पिछले छह माह से […]

बसंतराय : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित सोलर जलमीनार विभाग की उदासीनता के वजह से खराब पड़ा है. कैथपुरा पंचायत अंतर्गत पचुआकित्ता गांव में सरकार की ओर से गांव-गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से सोलर जलमीनार का निर्माण करवाया गया था. लेकिन पीएचइडी की उदासीनता के कारण पिछले छह माह से नये जलमीनार से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

छह माह पहले ही हुआ निर्माण : प्रखंड क्षेत्र के पचुआकित्ता गांव के विद्यालय प्रांगण में पीएचइडी की ओर से छह महीने पूर्व ही सोलर जलमीनार का निर्माण करवाया गया था. लेकिन विभाग की अनदेखी से इन दिनों ये जलमीनार खराब पड़े हैं. ग्रामीण कार्तिक ततवा,नारायण रविदास,गीता देवी,राजेश कुमार,संगीता देवी,झालो देवी सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया की सोलर जलमीनार बने अभी छह महीना भी नहीं हुआ है और खराब हो गया.
इससे पता चलता है कि निर्माण में गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया. इससे आमजनों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इस समस्या से विभाग को अवगत कराया गया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर जलमीनार को ठीक करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर 10 दिन में खराब पड़े जलमीनार को ठीक नहीं किया गया, मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें