महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव के पास मंगलवार को बाइक पलटने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक पर मो अशरफ एवं मो जहांगीर सवार थे. दोनों मेहरमा के रजाैन के रहने वाले हैं. शादी का न्योता देने महगामा आये थे.
न्योता देकर कस्बा से लौटने के क्रम में यह दुर्घटना घटी. घायल जहांगीर ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी. अनियंत्रित होने से दुर्घटना घटी. बाइक मो अशरफ चला रहा था. अशरफ के सिर, चेहरा एवं पैर में चोटें आयी हैं. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं जहांगीर को अंदरूनी चोटें आयी हैं. बेहतर इलाज के लिये उन्हें भागलपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक पैशन प्रो को जब्त कर लिया है.