3.50 ग्राम की 60 पुड़िया को पुलिस ने किया जब्त
Advertisement
घर में ही बेच रही थी गांजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
3.50 ग्राम की 60 पुड़िया को पुलिस ने किया जब्त गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गांधी नगर गोढ़ी स्थित एक मकान से अवैध गांजा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. नगर थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने जानकारी में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश […]
गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गांधी नगर गोढ़ी स्थित एक मकान से अवैध गांजा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. नगर थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने जानकारी में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियाें के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर गांधी नगर गोढ़ी स्थित रिहाइशी मकान में पूनम देवी को करीब 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह गोढ़ी निवासी श्रीकांत मंडल की पत्नी है. छोटे-छोटे 60 पुड़िया में 200 ग्राम गांजा का पैकेट जब्त किया गया है. घर में गांजा का पैकेट बनाने का कारोबार किया जाता था.
इस प्रकार के मादक पदार्थ बेचने के कारण यहां के युवा नशा के आदि हो रहे थे. जिसका दुष्प्रभाव आये दिन समाज में देखना पड़ रहा है. गिरफ्तारी से इस पर अंकुश लग सकेगा. छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी श्री गिरी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ उरांव, सहायक अवर निरीक्षक सलीम खान, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, अवर निरीक्षक शंकर झा, बाबूजी मुर्मू, खगेन साहा, सुनील सोरेन, सीताराम यादव, महिला पुलिस बीनीता कुमारी, मीणा मरांडी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement