बीडीओ के आवेदन पर हुआ मामला दर्ज
Advertisement
मनरेगा घोटाला मामले में पंस व बिचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज
बीडीओ के आवेदन पर हुआ मामला दर्ज दो मामलों में करीब 34 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला जामा : प्रखंड के तपसी पंचायत में मनरेगा में व्यापक पैमाने पर अवैध निकासी का मामला सामने आया है. बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने जांचोपरांत तत्कालीन पंचायत सचिव गोपाल राउत और बिचौलिया पंकज राउत के […]
दो मामलों में करीब 34 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला
जामा : प्रखंड के तपसी पंचायत में मनरेगा में व्यापक पैमाने पर अवैध निकासी का मामला सामने आया है. बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने जांचोपरांत तत्कालीन पंचायत सचिव गोपाल राउत और बिचौलिया पंकज राउत के विरुद्ध जामा थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसके आधार पर कांड संख्या 101/17 के तहत भादवि की धारा 409, 420, 467, 468, 471 एवं 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ज्ञात हो कि जामा प्रखंड क्षेत्र के तपसी पंचायत में मनरेगा योजना में घोटाले की बात सामने आ रही थी.
इसी की जांच बीडीओ द्वारा की गयी, जिसमें लाभुक रीता देवी का तालाब निर्माण नहीं काराकर पंचायत सचिव के माध्यम से 20160 रुपये की अवैध निकासी करने का बात सामने आया. वगझोपा के लाभुक टुयला टुडू का सिंचाई तालाब कि प्राकलित राशि 864000 रुपये का है. इसमें आंशिक कार्य मात्र 15120.00 रुपये का कराकर 135744 रुपये की अवैध निकासी पंचायत सचिव द्वारा किया गया है. इस योजना में पंकज राउत बिचौलिया की भूमिका में थे.
ग्राम वगझोपा में जांच के क्रम में लाभुक टुयला टुडू, सीताराम मरांडी, श्याम लाल मरांडी एवं वोगे मरांडी ने लिखित बयान दिया है कि इस तालाब में पंकज राउत ने ठेकेदारी की है. जांच में कुल 22 योजनाओं में अवैध निकासी का मामला सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement