बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था शिक्षकों का समर्पण व पूर्ववर्ती छात्राओं की उपलब्धियां ग्रेड दिलाने में अहम
Advertisement
नैक टीम ने महिला कॉलेज को दी ग्रेडिंग, मिलेगा अनुदान
बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था शिक्षकों का समर्पण व पूर्ववर्ती छात्राओं की उपलब्धियां ग्रेड दिलाने में अहम गोड्डा : गोड्डा के तीन काॅलेजों में महिला काॅलेज का भी नाम नेक की ओर से दिये गये ग्रेडिंग में शामिल हो गया है. बुधवार को काॅलेज के लिये खुशियों का दिन रहा. गत 12 नवंबर को तीन सदस्यीय नेक […]
गोड्डा : गोड्डा के तीन काॅलेजों में महिला काॅलेज का भी नाम नेक की ओर से दिये गये ग्रेडिंग में शामिल हो गया है. बुधवार को काॅलेज के लिये खुशियों का दिन रहा. गत 12 नवंबर को तीन सदस्यीय नेक की टीम के निरीक्षण ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए ग्रेड बी का दर्जा दिया है. काॅलेज को मेल के माध्यम से सूचना भेजी गयी है. बी ग्रेड मिलने पर काॅलेज शिक्षकों का हौसला बढ़ गया है. इस दौरान काॅलेज प्रशाल में शिक्षकों ने एक बैठक कर खुशी का इजहार किया. काॅलेज प्राचार्य प्रो किरण चौधरी ने जानकारी दी. बताया कि नेक की टीम ने काॅलेज के आर्थिक स्थिति के बावजूद सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन पर अपना अंक दिया है.
किसे कितनी मार्किंग
सर्वाधिक मार्किंग काॅलेज की प्रशासनिक व्यवस्था, एनएसएस, प्ले ग्राउंड, शिक्षकों का समर्पण, जुलाॅजी विभाग की ओर से किये गये बेहतर कार्य एवं पूर्ववर्ती छात्राओं के बेहतर कार्य व संगठन पर काॅलेज को रेंकिंग दिया है. बताया गया कि ग्रेड मिलने के बाद से काॅलेज के विकास के लिये राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
ये थे मौजूद
इस दौरान प्रो ब्रजेश मिश्रा, सुमनलता, प्रो सुधी वत्स, रेखा सिंह, प्रो पूनम , प्रो विभा सिंह, सुनीता ठाकुर, नंद किशोर झा, विपिन बिहारी, दिनेश प्रसाद, विजेंद्र कुमार, सांवरा तबस्सुम, संजू सिंह, अलीमुद्दीन अंसारी, राजीव झा, सत्यमूर्ति झा, निरंजन कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement