17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कॉलेज में जनवरी से होगी पढ़ाई शुरू

अच्छी खबर . अब नहीं करना होगा इंतजार गोड्डा : गोड्डा में जनवरी माह से स्थानीय नवनिर्मित कृषि कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पोड़ैयाहाट प्रखंड के पुनसिया मौजा में कृषि कॉलेज है. 40 एकड़ के इस काॅलेज में 50 -50 सीट हैं. कॉलेज में दूसरे समेस्टर की पढ़ाई होगी. वर्तमान में प्रवेश परीक्षा के […]

अच्छी खबर . अब नहीं करना होगा इंतजार

गोड्डा : गोड्डा में जनवरी माह से स्थानीय नवनिर्मित कृषि कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पोड़ैयाहाट प्रखंड के पुनसिया मौजा में कृषि कॉलेज है. 40 एकड़ के इस काॅलेज में 50 -50 सीट हैं. कॉलेज में दूसरे समेस्टर की पढ़ाई होगी. वर्तमान में प्रवेश परीक्षा के बाद इस सत्र के पहले समेस्टर के छात्रों को रांची कृषि काॅलेज में ही दाखिला दिया गया है. अर्द्धनिर्मित भवन, आवश्यक सामग्री व उपस्कर की वजह से रांची में छात्रों को पढ़ायी जा रही है.
क्या है काॅलेज की पृष्ठभूमि
वर्ष 2006 में तात्कालीन मुख्यमंत्री अर्जन मुंडा व शिक्षा मंत्री प्रदीप यादव की उपस्थिति में कृषि काॅलेज की आधारशिला रखी गयी थी. काॅलेज भवन निर्माण कार्य के क्रम में वन विभाग की आपत्ति पर काम ठप पड़ गया था. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने का दावा कर रहा था. योजना खटाई में पड़ गयी थी. 2012 में काॅलेज के लिए बेहतर दिन आये. बिरसा कृषि विवि ने काॅलेज को स्वयं संचालित करने का निर्णय लिया.
छात्र व शिक्षकों के क्वार्टर का निर्माण कार्य शुरू
काॅलेज प्रशासनिक भवन, कक्षा व छात्रों तथा शिक्षकों के क्वार्टर, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था का काम प्रारंभ कर दिया गया. विभाग की माने तो गोड्डा कृषि काॅलेज में 50 छात्रों के चयन के बाद रांची काॅलेज में ही दाखिल कराया गया है. दूसरे समेस्टर के छात्रों की पढ़ायी जनवरी माह से गोड्डा में होगी.
पांच काॅलेजों में गोड्डा कृषि काॅलेज भी : हंसडीहा डेयरी काॅलेज , देवघर कृषि काॅलेज, फीशरी काॅलेज व एक अन्य काॅलेज के साथ गोड्डा कृषि काॅलेज भी शामिल है.
सरकार के पास 197 करोड़ का प्रस्ताव : पांच काॅलेजों के संचालन, निर्माण, उपस्कर, फर्निसिंग आदि के लिए सरकार के पास 197 करोड़ का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए गया है. जल्द ही अनुमोदित की बात बतायी गयी है.
” गोड्डा में जनवरी माह में संभवत: काॅलेज में पढ़ायी प्रारंभ हो जायेगी. अभी पूरी तैयारी चल रही है ”
-पी कौशल , वीसी बिरसा कृषि विवि रांची
” गोड्डा के पोड़ैयाहाट में कृषि विवि के लिए 275 एकड़ जमीन में जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा. कृषि काॅलेज में पढ़ाई को लेकर उन्हें पूरी जानकारी नहीं है.
– भुवनेश प्रताप सिंह, डीसी गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें