21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का शोषण नहीं होगा बर्दाश्त : गीता

रसोइया संयोजिका की बैठक में पहुंची माले राष्ट्रीय सचिव गीता, बनायी रणनीति दिसंबर में राज्य भवन का करेंगी घेराव गोड्डा : शनिवार को गांधी मैदान के सांस्कृतिक मंच में झारखंड प्रदेश रसोइया संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय माले सचिव गीता मंडल सहित एकटू जिला मंत्री अरुण साहा व माले […]

रसोइया संयोजिका की बैठक में पहुंची माले राष्ट्रीय सचिव गीता, बनायी रणनीति

दिसंबर में राज्य भवन का करेंगी घेराव
गोड्डा : शनिवार को गांधी मैदान के सांस्कृतिक मंच में झारखंड प्रदेश रसोइया संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय माले सचिव गीता मंडल सहित एकटू जिला मंत्री अरुण साहा व माले जिला मंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधा जायसवाल कर रही थी.
संबोधन में राष्ट्रीय माले सचिव ने कहा कि महिलाओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकारी तंत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मान व हक देने के बजाय जिला प्रशासन व सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारी शोषण करने पर उतारू हैं.
संबोधन में एकटू जिला मंत्री श्री सहाय ने कहा कि संयोजिका व रसोइया को स्कूल से कार्य से हटाने के बाद जिले में तकरीबन चार बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है. किंतु महिलाओं को न्याय के बदले काम में बाधा पहुंचाने को लेकर केश दर्ज कर संगठन को तोड़ने का काम किया है. प्रशासन व शिक्षा विभाग रसोइया संयोजिका को हटाने पर आमादा है. जिसे किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा.
अब होगा राजभवन का घेराव
माले जिला मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं का हक व सम्मान दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन सहित अनशन व आमरण अनशन तक किया गया. लेकिन कुंभकर्णी निद्रा में सोयी प्रशासन व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी को कम मानदेय में काम करने वाली रसोइया संयोजिका से कोई सरोकार नहीं है. इसलिए निर्णय लिया गया है कि 15 दिसंबर के बाद रांची में राजभवन घेराव कर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
संगठन को मजबूत करने का निर्देश: बैठक के दौरान गीता मंडल ने महिलाओं को संगठन को मजबूत करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सलोमी बासकी, जिला सचिव अनीता ठाकुर, रूबी देवी, किरण देवी, सुरेश्वरी देवी, रेणु देवी, तरन्नुम आरा, मीरा देवी, शांति देवी, मीणा मरांडी, पिंकी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें