गोड्डा : 29 दिसंबर 2016 में परियोजना में सबसे बड़ा खान हादसा का कारण सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना बताया गया है. 11 माह में भी कंपनी अपनी ओर से सुरक्षा का कदम नहीं उठाया गया है. डोजर आॅपरेटर राजीव कुमार जिस डोजर को चला रहा था, उसमें फाटक नहीं था, साथियों की मानें तो सुरक्षा के लिये यह बात जरूरी था
कि खान हादसे को रोकने के लिये सेफ्टी मापदंड को हर हाल में पूरा करे. 29 दिसंबर की घटना में दर्जनों वाहन मिट्टी के अंदर समा गया, दो दर्जन से अधिक मजदूर जमींदोज हो गये थे. घटना के बाद केंद्र से लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों का ताबड़तोड़ निरीक्षण व जांच के बाद निर्देश दिया गया. सुरक्षा मापदंडों का अब तक कंपनी की ओर से पालन नहीं किया जाना इस बात को दर्शाता है कि कंपनी में अंदर ही अंदर सब कुछ सहज बात है.