23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों काे मिलेगी मुफ्त में कानूनी मदद

रूपुचक विद्यालय में जागरुकता शिविर, सब जज ने कहा अधिकारों के प्रति ग्रामीणों को जगाया गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के रूपुचक प्राथमिक विद्यालय में चलंत लोक अदालत के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सब जज सह जिला सेवा प्राधिकार के सचिव एसके सिंह ने की. श्री सिंह ने […]

रूपुचक विद्यालय में जागरुकता शिविर, सब जज ने कहा

अधिकारों के प्रति ग्रामीणों को जगाया

गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के रूपुचक प्राथमिक विद्यालय में चलंत लोक अदालत के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सब जज सह जिला सेवा प्राधिकार के सचिव एसके सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि आप ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने कानून आपके द्वार पर पहुंचा है. गरीबों का केस लंबित हो तो उसे कानूनी सहायता दी जायेगी. केवल ग्रामीणों को प्राधिकार में एक आवेदन देने की आवश्यकता है. कहा कि जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की समस्या है,

अगर ऐसे कार्य कोई करता है तो इस बारे में थाना, पीएलभी सदस्य व स्कूल के हेडमास्टर को मामले की जानकारी दे सकते हैं. बाल विवाह के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. बच्चों से कहा कि अगर आपको स्कूल में मध्याह्न भोजन, पोशाक नहीं मिल रहा है तो शिकायत कर सकते हैं. बच्चों को उनके अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता है, लेकिन उसके लिए बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल आना होगा. साथ ही अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के प्रति सजग रहना होगा.

गलत रास्ते पर ना जायें : अधिवक्ता

गोड्डा कोर्ट के अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि गलत रास्ते पर ना जायें, क्योंकि कोई भी गलत काम कर कानून से बच नहीं सकता है. एक ना एक दिन उस पर कानून की कार्रवाई की जायेगी. चलंत लोक अदालत के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

मोबाइल से दूर रहें छात्र-छात्राएं

पीएलभी सदस्य मुन्नी रानी ने कहा कि आज के परिवेश में देखा जाता है कि छात्र-छात्राएं मोबाइल से चिपके रहते हैं. ऐसा करना उनके सेहत के लिए ठीक नहीं है. मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की सलाह दी गयी. ग्रामीण महिलाओं को उनके क्षेत्रीय भाषा में कानून से जुड़ी जानकारी उनके द्वारा दी गयी. इस दौरान पीएलभी दिलीप यादव, रवि रंजन दास, एचएम देवानंद मंडल, शिक्षक विभाषचंद्र सिंह, छात्रा सुशांती टुडू, सवित्री टुडू, प्रिंसिला सोरेन, सोनी कुमारी, सफरूद्दीन अंसारी, परवेज अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें