25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों की चुनौती को पाटने में पुलिस ने किया एड़ी चोटी एक

गोड्डा : मंगलवार देर रात डुमरिया के पास दर्जनों वाहनों से घंटों लूटपाट करने वाले लुटेरों द्वारा दी गयी चुनौती को पूरा करने में गोड्डा पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी है. बिहार के विभिन्न इलाकों में पुलिस छापेमारी कर रही है. क्योंकि घटनास्थल बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा है. यहां से महज […]

गोड्डा : मंगलवार देर रात डुमरिया के पास दर्जनों वाहनों से घंटों लूटपाट करने वाले लुटेरों द्वारा दी गयी चुनौती को पूरा करने में गोड्डा पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी है. बिहार के विभिन्न इलाकों में पुलिस छापेमारी कर रही है. क्योंकि घटनास्थल बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा है. यहां से महज सौ कदम की दूरी पर बिहार की सीमा है.

छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ अभिषेक कुमार कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि 48 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े जायेंगे. बता दें कि मंगलवार काे ही बिहार के लखपूरा के पास गोड्डा के एक दवा व्यवसायी से लाखों की लूट हुई थी. पुलिस का मानना है कि दोनों लूट एक ही लुटेरे गैंग के गुर्गों ने की है. हालांकि घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. दावे के अनुसार अभी 24 घंटे बचे हैं. किसी पहलुओं को पुलिस नहीं छोड़ना चाह रही. घटना की कहानी के एक एक बिंदु पर गंभीरता से अमल कर रही है.

खटनई मोड़ से सटी है बिहार की सीमा : लूटपाट की घटना जहां हुई है वहां से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर बिहार राज्य की सीमा है. बिहार राज्य की सीमा भी परेशानी का कम कारण नहीं हैं. पंजवारा में ही लूटकांड की घटना के कुछ घंटे पूर्व लूट हुई है. जिसमें गोड्डा के दवा व्यवसायी का रुपया लूट लिया गया है. पुलिस इस बात को देखकर चल रही है कि कहीं बिहार के अपराधियों ने तो लूटकांड की घटना को अंजाम नहीं दिया.
दो से हो रही पूछताछ
मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूटकांड से संबंधित पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों लोग घटनास्थल के आसपास के गांव के रहने वाले हैं. पुलिस घटना के सूत्रधार की तलाश में है. घटना में कितने लोग शामिल थे इसका भी आकलन करने में जुटी है.
अवैध हथियार रखने वालों को टटोल रही पुलिस
पुलिस अवैध हथियार रखने वाले लोगों को टटोलने में लगी है. पता लगाया जा रहा है कि आसपास के गांवों में किन-किन लोगों के पास अवैध हथियार है. क्योंकि सभी लुटेरे हथियार से लैस थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूट के बाद ये सभी किस ओर भागे होंगे. निश्चित रूप से आसपास के गांवों में कोई ना कोई लिंक इन लुटेरों का है. जहां वे जाकर तुरंत छिप गये. बिना आसपास के लिंक के ऐसी घटनाओं काे अंजाम नहीं दिया जा सकता.
सिकटिया में भी हो चुकी है लाखों की लूट
अब से ठीक एक साल पहले इस मार्ग पर ही सिकटिया मोड़ के पास व्यापारी से तकरीबन पांच लाख की लूट हुई थी. व्यापारी समान की खरीदारी करने जा रहा था. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. दो बार खटनई मोड़ के पास प्राइवेट फिनांस कंपनी के एजेंट से लाखों की छिनतई हुई है. लेकिन पूर्व के हुए लूटकांड में भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
48 घंटे के अंदर उद्भेदन का दावा : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूटकांड के उद्भेदन का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि लगातार पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लगी है. मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें