गोड्डा : गोड्डा भागलपुर भारतीकित्ता व खटनई के बीच पूर्व में भी कई लूट पाट की घटनाएं हुई हैं. तीन चार माह पहले एक प्राइवेट फिनांस कंपनी के साथ लूटपाट की घटना हुई है. तब पुलिस ने मामले को यूं ही जाने दिया. मामले को हल्के में ले लिया गया. यदि पूर्व के सभी मामले पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करती करती तथा अपराधियों को पैर जमने से रोकती तो आज इस प्रकार की घटना नहीं होती. पूर्व की घटनाओं को केवल पुलिस ने प्राथमिकी तक ही रहने देने काम किया.
इसके कारण ही अपराधियों ने सामूहिक रूप से लूट की घटना को अंजाम दिये जाने का काम किया है. हालांकि पुलिस द्वारा इसको लेकर एक दो बार टास्क के रूप में लिया गया था. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. वहीं घटना वाले दिन ही दिन में गोड्डा के दवा व्यवसायी से लगभग दो लाख की लूट हुई थी. इसके बाद भी पुलिस घटना को लेकर अलर्ट नहीं हुयी. यदि पुलिस सुबह की घटना को लेकर ही अलर्ट रहती तो शायद इस प्रकार की घटना मंगलवार की देर रात नहीं होती.