18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदापुर पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी जांच पर ही उठ रहे सवाल

गोड्डा : सैदापूर पैक्स मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पैक्स के अध्यक्ष प्रियव्रत झा को इस मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया है. कांड संख्या 73/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीसीओ अनुज कुमार शरण ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. बताया कि अध्यक्ष द्वारा मनमाने […]

गोड्डा : सैदापूर पैक्स मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पैक्स के अध्यक्ष प्रियव्रत झा को इस मामले में मुख्य आरोपित बनाया गया है. कांड संख्या 73/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीसीओ अनुज कुमार शरण ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. बताया कि अध्यक्ष द्वारा मनमाने व अनियमित तरीके से धान की अधिप्राप्ति की गयी है.

नियम के विरुद्ध धान पैक्स के ओर से खरीदा गया है. अपर समाहर्ता व वर्तमान डीसीओ के संयुक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में मुुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया है. पैक्स अध्यक्ष पर धोखाधड़ी करने तथा सरकारी राशि का गबन किये जाने के आरोप लगाये गये हैं.

जांच पर उठ रहे हैं सवाल
दर्ज प्राथमिकी में वर्तमान में किये गये जांच पर ही सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि मामला 2011-12 तथा 12-13 का है. धान की अधिप्राप्ति उसी वर्ष की गयी थी. वर्ष 2013 में बेनामी पत्र लिखकर विभाग से जांच कराये जाने की मांग की गयी थी. जब इस मामले की जांच हुई तो जांच रिपोर्ट मांगा गया. जांच रिपोर्ट में वर्णित तथ्यों के आधार पर डीसीओ राम कुमार प्रसाद ने जांच में लगाये गये आरोप को निराधार ठहराया था. तात्कालीन उपायुक्त को भी पैक्स अध्यक्ष द्वारा विस्तार से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दी गयी थी
तथा खरीदे गये धान की पूरी डिटेल दे दी गयी थी. इस आधार पर पूरे मामले को अवलोकित किये जाने के बाद तात्कालीन उपायुक्त व डीसीओ ने यूं ही जाने दिया था. मामला ठंडे बस्ते में पड़ा था. दूसरा जांच में यह भी मामला उठना लाजिमी है कि सैदापुर पैक्स के साथ साथ जिले के हिलावै पैक्स पर भी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया था. जो आरोप सैदापुर पर लगे हैं व सुस्ती हिलावै पैक्स अध्यक्ष पर भी लगा था. जांच की प्रक्रिया भी शुरू हुई. लेकिन बीच में हिलावे पैक्स को छोड़कर सैदापुर पैक्स पर वर्तमान जांच में सभी आरोप लगा कर मामला दर्ज कर दिया गया. जो निश्चित रूप से जांच को लेकर सवाल खड़े करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें