बोहा गांव में मारपीट में दो गिरफ्तार
Advertisement
बाइक लेकर गड्ढे में गिरा, हालत गंभीर
बोहा गांव में मारपीट में दो गिरफ्तार पथरगामा : पथरगामा के बोहा गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ाये दोनों आरोपित का नाम बिजली देवी व यशोदा देवी बताया जाता है. मालूम हो कि बोहा गांव में एक सप्ताह पूर्व मारपीट की घटना […]
पथरगामा : पथरगामा के बोहा गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ाये दोनों आरोपित का नाम बिजली देवी व यशोदा देवी बताया जाता है. मालूम हो कि बोहा गांव में एक सप्ताह पूर्व मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की घटना में युधिष्ठिर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बेहतर इलाज के लिये पटना भेजा गया है. युधिष्ठिर यादव के बयान पर कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है.
पथरगामा थाना में 126/17 कांड संख्या के तहत केस दर्ज है. पुलिस आरोपितों की धर पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को इसी कड़ी में दो महिला आरोपितों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था. युधिष्ठिर की पिटायी के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल हो गया था. इसको लेकर तत्काल अस्थायी तौर पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है. आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement