18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

501 गरीबों को मिला घर

पीएम आवास. डीसी व डीडीसी ने कराया सामूहिक गृह प्रवेश नगर पंचायत में 1126 आवास का हो रहा निर्माण डीसी ने तय समय पर निर्माण पूरा करने का दिया निर्देश गोड्डा : देश की आजादी की हीरक जयंती 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे […]

पीएम आवास. डीसी व डीडीसी ने कराया सामूहिक गृह प्रवेश

नगर पंचायत में 1126 आवास का हो रहा निर्माण
डीसी ने तय समय पर निर्माण पूरा करने का दिया निर्देश
गोड्डा : देश की आजादी की हीरक जयंती 2022 तक हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गांधी जयंती पर शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया. उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, उपविकास आयुक्त ने कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ में नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी सहित वार्ड पार्षद आदि थे. सुबह में बारिश होने के बाद भी घरों में घूमते रहे.
उपायुक्त श्री सिंह ने शहर के वार्ड नंबर 17 के घरों में प्रवेश किया तथा लाभुकों से बने घर के बारे में पूछा. बनाये गये घरों की जांच पड़ताल कर लोगों को बधाई दी. मालूम हो कि वर्ष 2017-18 वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत क्षेत्र मे कुल 1126 आवास योजना का निर्माण किया जाना है. जिसमें अब तक 501 आवास का निर्माण किया जा चुका है. निर्माण किये जाने के बाद लाभुकों को सोमवार को गृह प्रवेश भी करा दिया गया. इस दौरान डीसी श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत वास्तविक लाभुकों का चयन कर लाभािन्वत किया गया है. बताया कि तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इसके लिए विभाग के प्रयास को भी सराहा. इधर विभाग के पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. सभी लाभुकों को तेजी से बनाये जाने को कहा गया है. लाभुकों को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें