रोष. बिना ग्रामसभा जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध
Advertisement
इसीएल के दो कर्मचारी को हुर्रासी क्षेत्र में बनाया बंधक
रोष. बिना ग्रामसभा जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध बिना ग्रामसभा कराये जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू किये जाने से ग्रामीण खफा हैं. ग्रामीणों ने इसीएल प्रबंधन पर ग्रामसभा नहीं कराने का आरोप लगाया है. इसके प्रतिशोध में ग्रामीणों ने इसीएल के कर्मचारी को गांव में घेर लिया. बताया जाता है कि इसीएल वहां […]
बिना ग्रामसभा कराये जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू किये जाने से ग्रामीण खफा हैं. ग्रामीणों ने इसीएल प्रबंधन पर ग्रामसभा नहीं कराने का आरोप लगाया है. इसके प्रतिशोध में ग्रामीणों ने इसीएल के कर्मचारी को गांव में घेर लिया. बताया जाता है कि इसीएल वहां कार्यालय खोलना चाहती है.
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के हुर्रासी क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास लीलातरी व हरिपुर के ग्रामीणों ने बिना ग्राम सभा कराये जमीन अधिग्रहण किये जाने के मामले को लेकर गुरुवार को अपनी ओर से कार्रवाई कर दी है. हुर्रासी के हरिपुर के पास पहुंचे इसीएल कर्मी चंदन कुमार व बाबूलाल पंडित को बंधक बनाये रखा है. ग्रामीणों ने कहा कि इसीएल बिना ग्राम सभा के ही ग्रामीणों का जमीन अधिग्रहण कर रही है. बगैर ग्राम सभा के सहमति के जमीन इसीएल नहीं ले सकती है.
इसीएल मनमानी करते हुए जमीन पर अपना कार्यालय बनायी है तथा ड्रेन खुदाई कर रही है. ग्रामीणों ने खुदाई कार्य को तत्काल बंद कराने की मांग एवं जिला के वरीय पदाधिकारी के आने पर ही इसीएल के दोनों कर्मियों को बंधक मुक्त करने का ऐलान किया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई भी पहल नहीं हो पायी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है. लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है. ताकि दोनों इसीएलकर्मी को सुरक्षित छुड़ाया जा सके. लोगों में ग्रामसभा नहीं कराये जाने को लेकर भारी नाराजगी है.
हुर्रासी परियोजना में ग्रामीणों के साथ इसीएल कर्मियों की कुछ बातचीत चल रही है. उसे देखा जा रहा है. जल्द ही मामले को हल कर लिया जायेगा.
-एसए राव यादव, कार्मिक प्रबंधक इसीएल
ग्रामीणों के साथ इसीएल कर्मियों का कुछ मतभेद हुआ है. लीलातरी पुलिस बल भेजा जा रहा है.
-मनोहर करमाली, थाना प्रभारी ललमटिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement