बसंतराय : बसंतराय के किसानों की नियति बन गयी है. प्रखंड के किसान हर साल सितंबर और अक्तूबर माह में पानी की परेशानी की वजह से श्रमदान कर नहर का निर्माण कर खेत सींचते हैं. सोमवार को कैथपुरा पंचायत अंतर्गत वर्षों पहले बने कोड़िया नदी में चैकडेम बेकार हो जाने के कारण किसान जुगाड़ कर नहर का निर्माण कर डाला. अब किसानों को इसी से खेतों को पानी मिल रहा है.
Advertisement
खुद उठायी कुदाल, खोद डाला नाला
बसंतराय : बसंतराय के किसानों की नियति बन गयी है. प्रखंड के किसान हर साल सितंबर और अक्तूबर माह में पानी की परेशानी की वजह से श्रमदान कर नहर का निर्माण कर खेत सींचते हैं. सोमवार को कैथपुरा पंचायत अंतर्गत वर्षों पहले बने कोड़िया नदी में चैकडेम बेकार हो जाने के कारण किसान जुगाड़ कर […]
किसान जेसीबी से मिट्टी काट कर बांध बना कर पटवन कर रहे हैं.
कई वर्षों पहले चेकडैम का निर्माण किसानों के हित को देखकर किया गया था. 2006 के बाढ़ ने चेकडैम को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस नदी से कैथपुरा झपनियां लैथा तथा सोढ़ा आसपास के दर्जनों गांव के किसान सिंचाई का लाभ लेते थे. चेकडैम के बर्बाद हो जाने की वजह से गरीब किसान अपना पैसा खर्च कर जेसीबी से मिट्टी हटाकर बांध का निर्माण तत्कालीन तौर पर कर जमीन को सींच रहे हैं. हालांकि अभी में मानसून में ठीक से वर्षा नहीं होने की वजह से सिंचाई करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले भी धनरोपनी का काम ठीक से नहीं हो पायी है. वैसे किसान जिन्होंने धनरोपनी कर भी ली है, अभी वर्षा नहीं होने के कारण वो परेशान हैं.
पानी के अभाव में धान सूख रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार धान बीज गेहूं का बीज तथा पंपसेट पर सब्सिडी मुहैया कराती है. अगर डीजल भी सब्सिडी पर मुहैया कराये तो गरीब किसानों को हद तक राहत मिलेगी. किसान मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद इदरीश, लक्ष्मण पासवान, मोहम्मद आलमगीर व मोहम्मद मुबारक ने अपनी समस्याअों के निदान की मांग की है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement