गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के भतडीहा में रिक्शा चालक उपेंद्र पासी हत्याकांड में एक को नामजद किया गया है. हत्यारोपित का नाम प्रदीप शर्मा बताया जाता है. प्रदीप भतडीहा तालाब के सामने का रहने वाला है. पुलिस द्वारा बताया गया है कि हत्यारोपित प्रदीप शर्मा फरार है. प्रदीप ने ही मृतक रिक्शा चालक उपेंद्र पासी को नशा व मांस मुर्गा का सेवन कराकर मौत के घाट उतारने का काम किया है.
हालांकि पुलिस हत्याकांड के कारणों का खुलासा नहीं कर पायी है. पुलिस हत्यारोपित को पकड़ने की फिराक में है. बताया जाता है कि घटना के रात प्रदीप साथ में था तथा गोड्डा काॅलेज हाट की ओर से ही आ रहा था. दोनों को आसपास के लोगों ने भी देखा है. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.