Advertisement
आपसी विवाद में जल मरे दंपती
पथरगामा. महेशलिट्टी पंचायत के मटिहानी गांव की घटना पथरगामा/गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी पंचायत के मटिहानी गांव में आपसी विवाद में पति-पत्नी दोनों की जलने से मौत हो गयी. वहीं उसका बेटा भी जख्मी है. बताया जाता है कि सुनीता सोरेन (35) व उसके पति उन्नीसलाल साेरेन के बीच सुबह से ही झगड़ा […]
पथरगामा. महेशलिट्टी पंचायत के मटिहानी गांव की घटना
पथरगामा/गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी पंचायत के मटिहानी गांव में आपसी विवाद में पति-पत्नी दोनों की जलने से मौत हो गयी. वहीं उसका बेटा भी जख्मी है. बताया जाता है कि सुनीता सोरेन (35) व उसके पति उन्नीसलाल साेरेन के बीच सुबह से ही झगड़ा चल रहा था. दोपहर करीब 12 बजे विवाद बढ़ने पर सुनीता सोरेन ने केरोसिन उड़ेल आग लगा ली. उसको बचाने गये उन्नीसलाल भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसका पांच वर्षीय बेटा निरंतर हांसदा भी जख्मी हो गया.
पुत्र का चल रहा इलाज : आग लगने से सुनीता सोरेन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, पांच घंटे बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में पति उन्नीस लाल हांसदा ने भी दम तोड़ दिया. पुत्र का इलाज अभी पथरगामा में चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मामले को लेकर उन्नीसलाल की मां पकु हेंब्रम, जो वर्तमान में देवघर में हवलदार के पद पर काम कर रही है, सूचना दी गयी है. धुआं उठता देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना
उन्नीसलाल हांसदा के घर में लोगों ने चिल्लाने की आवाज के साथ धुआं उठता देख, आसपास के लोग जुटे. बंद कमरे को देख कर इसकी सूचना पथरगामा थाना को दी. सूचना के बाद इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति, एसआइ इंद्रदेव शुक्ला, एसपी राय, बीके गुप्ता दलबल के साथ पहुंचे. सूचना पर बसंतराय के थाना से जावेद अहमद भी गांव पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली.
पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर पति व पुत्र को बाहर निकाला
पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर आग में झुलसे उन्नीस लाल व उसका बेटा निरंतर हांसदा को बाहर किया. जबकि पत्नी सुनीता सोरेन पूरी तरह से जल चुकी थी और पुलिस के पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी थी.
पुलिस की जानकारी में महिला का चेहरा व पूरा शरीर 90 फीसदी तक जल गया था. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर सुबह से ही बक-झक चल रहा था. लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी. दोपहर करीब 12 बजे अचानक घर से तेज धुआं उठने के साथ चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
केरोसिन का खाली डिब्बा बरामद
महिला की लाश के समीप पुलिस ने हॉर्लिक्स में रखे केरोसिन का खाली डिब्बा भी बरामद कर लिया है. आशंका जतायी गयी कि महिला केरोसिन छिड़क कर आग ली. इसके बाद पति ने बचाने के प्रयास के क्रम में जल गया.
सुबह से हो रहा था झगड़ा
महिला सुनीता सोरेन की घर में ही हो गयी मौत, जबकि पति उन्नीसलाल हांसदा अस्पताल में तोड़ा दम
मृतक उन्नीसलाल की मां देवघर में है हवलदार
पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद केरोसिन उड़ेल कर महिला ने आग लगा कर जान दी है. पति बचाने के क्रम में घायल हो गया गंभीर स्थिति के कारण बाद में उसकी मौत हो गयी.
– संजय जनक मूर्ति, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement