गोड्डा : कार्यकर्ताओं से घिरे रघुवर दास ने साफ सुथरे शब्द में कहा कि झारखंड राज्य में कुछ भी अवैध नहीं होगा. केवल वैध ही चलेगा. पाकुड़ में अवैध पत्थर के उठाव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने साफ सुथरे शब्दों में कहा कि झारखंड के पत्थर व बालू को बेचने का काम झामुमो सरकार ने किया है. इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी. किसी भी हाल में पत्थर व बालू का अवैध कारोबार नहीं होगा.
कार्यकर्ताओं की बात इस पर वे नहीं सुनने वाले हैं. इन कारोबारियों को किसी भी हाल में छूट नहीं दी जायेगी. वहीं मवेशी तस्करों पर भी रोक रहेगी. मवेशी तस्कर पशुओं की खरीद बिक्री नहीं करेंगे. न ही किसी भी हाल में मवेशियों को बंगाल ही भेजा जायेगा. पाकुड़ में घोर बिचौलियागिरी है इस पर रोक लगेगी.
अब मुखिया नहीं, लाभुकों के खाते में ही जायेगी शौचालय निर्माण की राशि
वहीं पंचायतों में शौचालय निर्माण में आ रही दिक्कतों की समस्याओं के निबटारे के सवाल पर ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लाभुकों के खाते में ही शौचालय निर्माण का रुपया जायेगा. मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को इससे बरी किया जायेगा.
1000 दिन पूरे होने पर प्रखंडों में बीस सूत्री अध्यक्ष मनायेंगे खुशी
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के 1000 दिन पूरे होने वाले हैं. इसको लेकर रांची में जिला स्तर के नेता भाग लेंगे जबकि प्रखंड स्तर पर प्रखंड बीस सूत्री मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा इसको सफल बनायेंगे. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, गोड्डा विधायक अमित मंडल, अनंत ओझा, पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू भी उपस्थित थे.
शिकायतों पर सीएम ने कहा, दूर होगी दिक्कत
बालु के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा अब गांव के लोग आराम से बालु का उठाव कर पायेंगें. पुलिस का हस्तक्षेप समाप्त हो गया है. कुछ ने गुलाब गेंग के गठन का मामला उठाया. सुंदरपहाड़ी में रोड निर्माण की गड़बड़ी का मामला रखा. भाजपा कार्यकर्ता जयशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त को नेहरू युवा केंद्र में उलटा झंडा फहराये जाने की सूचना डीसी व पदाधिकारी को दी गयी थी मगर कारवाई नहीं की गयी. पथरगामा 20 सूत्री अध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विषय में डीसी से बात का आश्वासन दिया.
बिजली की परेशानी से कराया अवगत
बिजली की समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. कहा : सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हर हाल में 2018 तक गांव गांव में बिजली पहुंचेगी. तेजी से इस दिशा में काम किया जा रहा है.