मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के गोसीचक गांव में दहेजलोभियों ने विवाहिता को रविवार देर शाम मौत के घाट उतार दिया है. जहर खिलाकर विवाहिता को मारा गया है. मृतका का नाम सावन देवी है. इस मामले को लेकर विवाहिता के भाई सनत यादव ने बलबड्डा थाने में पति सहित कुल पांच लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. पति धोरिल यादव, सास फोटो देवी, भैंसूर बनारसी देवी, बिल्कू यादव, चुनचुन यादव, ननद छोटी कुमारी पर दहेज के लिये हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है.
मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व ही विवाहिता की शादी धोरिल यादव से हुई थी. विवाहिता का मायके कोकरा गांव है. शादी के थोड़े दिन बाद से ही विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट की जाती थी. प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि कई बार मारपीट की घटना हुई है. दहेज के लिये भी कई बार प्रताड़ित किया गया था. बार-बार समझा बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया. भाई ने बताया कि देर रात ही फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है सूचना पाकर लोग पहुंचे तो देखा कि हालत और भी खराब हो गयी है. जहर खिलाने से उनकी बहन की हालत खराब हो गयी थी. चिकित्सक के यहां विवाहिता को ले लाया गया था लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी.