21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रकला व पेंटिंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बेथेल मिशन में स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम गोड्डा : बेथेल मिशन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा दिखा कर लोगों का मन मोह लिया है. प्रतियोगिता का मॉनिटरिंग आर्ट शिक्षिका सुनीता झा ने किया. प्रतियोगिता में चयनित बच्चों में नर्सरी से रिमझिम कुमारी, […]

बेथेल मिशन में स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम

गोड्डा : बेथेल मिशन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा दिखा कर लोगों का मन मोह लिया है. प्रतियोगिता का मॉनिटरिंग आर्ट शिक्षिका सुनीता झा ने किया. प्रतियोगिता में चयनित बच्चों में नर्सरी से रिमझिम कुमारी, सुमित बासकी, अंकित कुमार, एलकेजी से सोनम कुमारी, सुप्रिया हांसदा, प्रिया भारती, अभिजीत वर्मा, एलकेजीबी से अनमोल टुडू, चंद्र प्रकाश, बाबूल कुमार,
प्रिंस राज व एलिस मुर्मू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. जबकि यूके जी से भूमिका मुर्मू, नव्या भारती, निधि, निरुला मरांडी, यूकेजीबी से फरहीन खातून, फलक सोरेन, आर्या टुडू समेत अन्य कक्षाओं से कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. विद्यालय की प्राचार्या अन्ना मार्क व निदेशक प्रणेश सोलोमन की ओर से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सफल बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. जानकारी विद्यालय के शिक्षक सुंदर कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें