18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूंका प्रतिकुलपति का पुतला

गोड्डा : महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर डिग्री थ्री की परीक्षाथियों ने मंगलवार को होम सेंटर की मांग को लेकर प्रतिकुल पति का पुतला फूंका. झारखंड विकास छात्र मोरचा की अगुवायी में छात्राएं ने महिला महाविद्यालय के गेट के समक्ष पहुंची और प्रदर्शन कर प्रतिकुलपति के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने […]

गोड्डा : महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर डिग्री थ्री की परीक्षाथियों ने मंगलवार को होम सेंटर की मांग को लेकर प्रतिकुल पति का पुतला फूंका. झारखंड विकास छात्र मोरचा की अगुवायी में छात्राएं ने महिला महाविद्यालय के गेट के समक्ष पहुंची और प्रदर्शन कर प्रतिकुलपति के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि सिदो-कान्हू मुमरू विवि महिला महाविद्यालय की उपेक्षा कर रही है. महिला कॉलेज को सेंटर नहीं बनाने के पीछे प्रतिकुलपति के दोहरे मापदंड को दर्शाता है. पथरगामा व परसा मिल्लत कॉलेज में परीक्षार्थियों को होम सेंटर के माध्यम से परीक्षा ली जा रही है.

महिला महाविद्यालय की छात्राओं को इससे वंचित रखा गया है. इससे छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है. परीक्षार्थियों ने कहा कि यदि प्रतिकुलपति परीक्षार्थियों की मांगों को नजर अंदाज करते हैं तो छात्राएं विवि के समक्ष धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगी.

विवि छात्रों के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़

छात्र नेता अमृत पांडेय ने कहा कि विवि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. विवि को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. मौके पर आशीष, पीयूष, नीनी सोरेन, सबिता हेंब्रम, प्रीति हांसदा, मोनिका टुडू, त्रिदेव सिंह आदि मौजूद थे.

सेंटर बनाने में विवि को नहीं होनी चाहिये परेशानी

महिला कॉलेज की प्राचार्य किरण चौधरी का कहना है कि कॉलेज की कुल 300 के करीब छात्राएं डी थ्री की परीक्षा में शामिल है. पार्ट वन तथा टू के लिये होम सेंटर लगातार दी जा रही है, लेकिन डी थ्री के सेंटर को हमेशा बदला जाता है.

एकेडमिक काउंसिल एवं सिडिंकेट की बैठक में महिला कॉलेज को विशेष प्राथमिकता दी गयी है. इसके बावजूद कॉलेज के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है. सोमवार को छात्राओं द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना परीक्षा नियंत्रक को दिये जाने के बाद उनकी ओर से अनसुनी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें