17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्ष में पांच लाख बढ़ी जिले की आबादी

जिले की जनसंख्या नियंत्रण करने की विभागीय कवायद शुरू 126 नसबंदी व 630 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य गोड्डा : जिले के अनियंत्रित आबादी के कारण गरीबी व बेरोजगारी बढ़ रही है. महज छह वर्ष में जिले की आबादी पांच लाख बढ़ गयी है. गोड्डा जिला में वर्तमान आबादी 15 लाख के करीब बतायी जा […]

जिले की जनसंख्या नियंत्रण करने की विभागीय कवायद शुरू

126 नसबंदी व 630 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य
गोड्डा : जिले के अनियंत्रित आबादी के कारण गरीबी व बेरोजगारी बढ़ रही है. महज छह वर्ष में जिले की आबादी पांच लाख बढ़ गयी है. गोड्डा जिला में वर्तमान आबादी 15 लाख के करीब बतायी जा रही है. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 10 लाख के करीब थी. हालांकि पूरी तरह से जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित करना स्वास्थ्य विभाग की बूते से बाहर की बात है. मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग परिवार नियंत्रण कार्यक्रम शुरू कर रहा है.
11 से 24 जुलाई तक सरकार की ओर से निर्धारित परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत जनसंख्या नियंत्रण की कवायद शुरू होगी. एनएचएम के डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष 126 पुरुषों के नसबंदी व 630 महिलाओं के बंध्याकरण के कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए 1680 महिलाओं को आइयूसीडी लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. बरसात के समय में परिवार कल्याण पखवाड़ा शुरू हो रहा है. ऐसे में प्रखंडवार लक्ष्य पूरा करना मुश्किल भरा प्रतीत हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं व पुरुष खेती कार्य में जुटे हैं.
सदर अस्पताल में आज होगा उदघाटन
जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार कल्याण पखवाड़ा का जिला स्तर पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा. जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सीएस डॉ प्रवीण राम, डीएस डॉ तरुण मिश्रा उद्घाटन करेंगे. संचालन का दायित्व डॉ प्रभा रानी प्रसाद के जिम्मे है.
क्या है प्रखंडवार लक्ष्य
प्रखंड- एनएसबी बंध्याकरण आइयूसीडी
गोड्डा सदर 15 80 220
पथरगामा 15 80 220
महागामा 15 80 220
मेहरमा 15 70 160
ठाकुरगंगटी 00 30 80
बोआरीजोर 08 35 175
पोड़ैयाहाट 15 80 220
सुंदरपहाड़ी 15 35 175
सभी सीएचसी 98 490 1470
सदर अस्पताल- 28 140 210

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें