29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते 2.97 लाख उड़ाया

हनवारा : जिले में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र तांती के खाते से दो लाख 97 हजार 360 रुपये की निकासी कर ली है. घटना 30 जून की बतायी जा रही है. पीड़ित शिक्षक ने हनवारा थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने […]

हनवारा : जिले में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र तांती के खाते से दो लाख 97 हजार 360 रुपये की निकासी कर ली है. घटना 30 जून की बतायी जा रही है. पीड़ित शिक्षक ने हनवारा थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने कांड संख्या 47/17 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. हनवारा थाना के रामकोल गांव के सेवानिवृत शिक्षक रामचंद्र तांती ने दिये आवेदन में बताया है कि 30 जून को मोबाइल 8809378515 पर 7294975271 से फोन कर किसी ने एटीएम बंद करने की बात कही.

गोड्डा में साइबर ठगों ने…
फोन कर रहे अज्ञात व्यक्ति ने अपने को बैंक का पदाधिकारी बताया. उसने पहले एटीएम कार्ड का नंबर मांगा. फिर चार अंकों का गुप्त नंबर भी पूछ लिया. उसके बाद एनके स्टेट बैंक हनवारा के खाता संख्या 11849523707 से 2,97,360 रुपये की निकासी हो गयी थी. मैसेज छह जुलाई को मिलने पर अपने पुत्र पवन कुमार तांती को दिखाने पर बताया कि खाते से रुपये की निकासी हुई है. बैंक जाकर एटीएम को बंद करा दीजिए.
” रामचंद्र तांती के के आवेदन पर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. अन्य ग्राहकों को पुन: ऐसे मामले पर आवश्यक रूप से जागरूक रहने का आग्रह किया गया है. ”
– सुशील झा, थाना प्रभारी
फोन पर एटीएम का डिटेल मांग कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
30 जून की है घटना, हनवारा एसबीआइ के खाते से हुई राशि की निकासी
पीड़ित शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें