कार्यक्रम . उपायुक्त ने सभी बीडीओ को दिये निर्देश, कृषकों को होगा फायदा
Advertisement
1.25 लाख किसानों के फसल का होगा बीमा
कार्यक्रम . उपायुक्त ने सभी बीडीओ को दिये निर्देश, कृषकों को होगा फायदा गोड्डा : जिले में कुल एक लाख 25 हजार किसानों का फसल बीमा होगा. इसको लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है. साथ ही इस काम के लिये जिला सहकारिता पदाधिकारी से आवश्यक समायोजन करने को भी […]
गोड्डा : जिले में कुल एक लाख 25 हजार किसानों का फसल बीमा होगा. इसको लेकर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है. साथ ही इस काम के लिये जिला सहकारिता पदाधिकारी से आवश्यक समायोजन करने को भी कहा है. फसल बीमा का काम पंचायत में लगे जनसेवकों को दिया गया है.
जनसेवको को हर दिन कम से कम 100 किसानों की फसलों का बीमा करना है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता की सूची में रखकर निर्देश का पालन करने को कहा गया है. साथ ही वे बीमा कार्य किये जाने के बाद प्रतिदिन संबंधित पदाधिकारी को इसकी प्रगति की रिपोर्टिंग भी करेगें. इसके लिये बीडीओ को पत्र प्रेषित कर डीसी ने कड़ाई से इसका अनुपालन करने को कहा है. पत्र मे बताया गया है कि जनसेवक प्रति दिन गांव जायें तथा अधिक से अधिक किसानों की फसलो का बीमा करायें.
अब तक क्या है फसल बीमा की स्थिति : जिले मे अब तक फसल बीमा की स्थिति अच्छी नहीं है. केवल 2015 को छोड़ दें तो बाकी सालों में कराये गये बीमा की मूल रकम भी किसानों को वापस नहीं मिली है. केवल 2015 की राशि वह भी संयोग ही कहें कि मिल पायी है. 2015 के लिये जिले में 62 लाख 77 हजार की राशि किसानों के लिये प्राप्त हुई है. यह राशि किसानों के खाते मे आरटीजीएस के माध्यम से चली जायेगी. 2015 के पहले जिले ने कई सुखाड़ झेले हैं. लेकिन इस बीच किसानो को बीमित राशि का लाभ नहीं मिला. यहां तक कि वर्ष 2016 का भी किसानों को बीमित राशि का लाभ नही मिल पाया है. 2016 में जिले के 12 हजार 660 किसानों का फसल बीमा विभिन्न सरकारी लैंपस व पैक्स के माध्यम से किया गया था. 2011,12,13 व 2014 का पैसा नहीं मिला है. इसलिए धीरे-धीरे फसल बीमा कार्य में किसानों की रुचि नहीं के बराबर रह गयी है. इसलिए विभाग लक्ष्य का 30 प्रतिशत उपलब्धि भी हासिल नही कर पायी. किसानों में इसको लेकर उदासीनता जायज है.
अब तक फसल बीमा कराये गये लाभुकों की रिपोर्ट
वर्ष बीमित किसान प्राप्ति
2011 2863 नहीं
2012 3553 नहंी
2013 4523 नहीं
2014 3853 नहीं
2015 3457 62.77 लाख
2016 12660 नहीं
कहते हैं पदािधकारी
उपायुक्त की ओर से फसल बीमा को लेकर व्यापक निर्देश दिये गये हैं. लक्ष्य के अनुरूप काम करना है. सहकारिता विभाग हर हाल में इस कार्य में लगेगा. शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है.”
-अमर भूषण क्रांति, जिला सहकारिता पदाधिकारी,गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement