गोड्डा : दो दिवसीय कमिश्नरी कप सॉफ्टबॉल क्रिकेट के खिताब पर गोड्डा व देवघर टीम ने कब्जा जमा लिया है. बालक वर्ग में गोड्डा ए टीम सात विकेट से गोड्डा बी टीम को हरा कर विजेता बनी. जबकि बालिका वर्ग में देवघर ने गोड्डा टीम को छह विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. […]
गोड्डा : दो दिवसीय कमिश्नरी कप सॉफ्टबॉल क्रिकेट के खिताब पर गोड्डा व देवघर टीम ने कब्जा जमा लिया है. बालक वर्ग में गोड्डा ए टीम सात विकेट से गोड्डा बी टीम को हरा कर विजेता बनी. जबकि बालिका वर्ग में देवघर ने गोड्डा टीम को छह विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
पुरुष वर्ग में राजेश यादव उर्फ रजाक तथा महिला वर्ग में देवघर की श्रेया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि संताल परगना की धरती रत्नगर्भा है. ऐसे आयोजन से छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है. खिलाड़ियों में निखार आता है. गोड्डा में खेल के क्षेत्र में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.
इन्होंने किया पुरस्कृत
सफल खिलाड़ियों को नगर अध्यक्ष श्री सिंह के अलावा सॉफ्टबॉल क्रिकेट के महासचिव संजीव झा, देवघर जिला संरक्षक विजय प्रताप सनातन, गोड्डा जिला संरक्षक मनोज कुमार पप्पू, संजीव झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, महामंत्री नितेश सिंह बंटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स की उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया, झारखंड दिव्यांग क्रिकेट संघ के महासचिव मनीष सिंह ने पुरस्कार दिया.
सम्मानित हुए इंटरनेशनल खिलाड़ी : सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल खिलाड़ी यशवंत कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने किया. मौके पर अमित राय, धनंजय त्रिवेदी, गुंजन झा, विनायक झा, अमित सिंह, राघव मिश्रा, विजय कुमार मंटू आदि उपस्थित थे.