18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये अमर शहीद सिदो कान्हू

हूल दिवस. गोड्डा में वीर शहीदों को किया गया याद, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हूल दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

हूल दिवस. गोड्डा में वीर शहीदों को किया गया याद, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
हूल दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहीद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
गोड्डा : जिलेभर में हूल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया. कारगिल चौक पर स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर जुटे लोगों ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर बिरसा मुंडा को भी याद किया गया.
नगर पंचायत के अध्यक्ष अजीत सिंह सहित आदिवासी संस्कृति से जुड़े लोगों ने पुष्प अर्पित कर संताल हूल के प्रणेता को याद किया. इस अवसर पर एसटी ब्रदर्स क्लब गोड्डा व आजसू के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ढोल-नगाड़ा लेकर लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. आदिवासी पारंपरिक वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाथ में नगाड़ा लेकर धूमधाम से बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू को याद किया तथा अमर रहे का नारा भी लगाया. एसटी ब्रदर्स के छात्र निर्मल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावन कुमार बेसरा, ओमकार मुर्मू, पॉल किस्कू, मुन्ना हांसदा, राकेश मरांडी आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर पहुंचे नगर पंचायत के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संताल हूल अपने में एक स्वर्णिम इतिहास है. 30 जून को ही संतालों के खिलाफ हूल की शुरुआत की गयी थी. यह दिन इस क्षेत्र के लिये अविस्मरणीय है. मौके पर सुमन कुमार भी थे.
भटोंधा में झामुमो नेता ने किया माल्यार्पण: पोड़ैयाहाट. हूल दिवस के अवसर पर प्रखंड के भटोंधा ग्राम स्थित सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामदेव हांसदा ने माल्यार्पण किया. श्री हांसदा ने कहा कि संताल परगना हूल एवं अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने वाले ऐसे सपूत से समाज के लोगों को शिक्षा लेनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें