बड़ी समस्या . लाखों का टेंडर होता है लेकिन विभागीय उदासीनता व लापरवाही के कारण उसका फायदा लोगों को नहीं मिलता
Advertisement
व्यवस्था में जबरदस्त घुन, किसपर करें ऐतबार
बड़ी समस्या . लाखों का टेंडर होता है लेकिन विभागीय उदासीनता व लापरवाही के कारण उसका फायदा लोगों को नहीं मिलता बसंतराय नूनाजोर मार्ग बना तालाब डेरमा मोड़ से कोरियाना मार्ग तक लगातार जमा है पानी कई सड़कों का टेंडर हाे चुका, वर्षों से शुरू नहीं हो सका निर्माण कार्य बसंतराय : मानसून के साथ […]
बसंतराय नूनाजोर मार्ग बना तालाब
डेरमा मोड़ से कोरियाना मार्ग तक लगातार जमा है पानी
कई सड़कों का टेंडर हाे चुका, वर्षों से शुरू नहीं हो सका निर्माण कार्य
बसंतराय : मानसून के साथ वारिस प्रारंभ होते ही कई गांवों में जल जमाव के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. गांव के लोग इस जल जमाव के कारण होने वाली बीमारी से भयाक्रांत हैं. डेरमा मोड़ से लेकर कोरियाना जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. वहीं सनौर स्कूल तक जाने वाली सड़क का हाल तो और भी बुरा है.
हल्की वारिस हुई तो यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं प्रखंड के लोचनी से सड़क में बने गड्ढे कम मुसीबत वाला नहीं है. लोचनी से प्रारंभ गड्ढे का सिलसिला महेश टिकरी, राहा, कोरियाना तक बरकरार है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या पर आवश्यक ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.
बसंतराय-नूनाजोर मुख्य मार्ग की हालत विगत कई वर्षों से काफी खराब है. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो इस मार्ग के जिर्णोद्धार के लिये सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से दो वर्ष पहले टेंडर भी हो गया है. बसंतराय से लेकर लक्ष्मीपुर गांव के मोड़ तक की सड़क का काम अब तक नहीं हो पाया है. क्षेत्र से प्रतिदिन चिप्स व मेटल आदि लेकर चलने वाले बड़ी-बड़ी वाहनों के सड़क तोड़ भार से करीब पांच से सात किमी सड़क तालाबनुमा स्थिति में आ गया है. पांच किमी की दूरी तय करने में छोटे वाहन व दोपहिया चालकों को करीब आधे घंटे का समय लग जाता है.
भले ही गोड्डा इलाके के जनप्रतिनिधि व झारखंड सरकार विकास के दर्जनों दंभ भर ले. लेकिन शायद वे गोड्डा इलाके में कुछ करना ही नहीं चाहते. गोड्डा जिले का बसंतराय प्रखंड बड़ी आबादी वाला है. इस इलाके की जो दुर्दशा है शायद ही कोई यहां आना चाहे. किसी इलाके की पहचान उसकी सड़कों से होती है.
बसंतराय प्रखंड वो पहचान बताने में भी शरमाता है. इस इलाके में कई ऐसी सड़कें हैं जो बिल्कुल चलने लायक नहीं हैं. बरसात में तो लगभग सड़कें बजबजा जातीं हैं. हाल में छीटपुट बारिश होती रही है. बस इतनी सी ही बारिश में इस इलाके की सड़कें यहां की दुर्दशा को बखूबी बता रही हैं. इस इलाके का जब भ्रमण किया गया तो कहीं भी अच्छी सड़क नहीं मिली. प्रस्तुत है बसंतराय इलाके की दुर्दशा की तसवीर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement