21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी से लड़ने का संकल्प

गोड्डा : विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिले में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह सबसे पहले उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की छात्रओं व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सदर अस्पताल से निकल कर बाबूपाड़ा, पूरानी सब्जी मार्केट रोड, कारगिल चौंक, कचहरी चौंक, डीआरडीए चौंक, समाहरणालय होकर पून: सदर अस्पताल पहुंचा. रैली […]

गोड्डा : विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिले में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह सबसे पहले उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की छात्रओं व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली सदर अस्पताल से निकल कर बाबूपाड़ा, पूरानी सब्जी मार्केट रोड, कारगिल चौंक, कचहरी चौंक, डीआरडीए चौंक, समाहरणालय होकर पून: सदर अस्पताल पहुंचा. रैली के दौरान छात्रओं की ओर से गगनभेदी नारे लगाये गये. इसके पूर्व रैली को हरि झंडी दिखाकर सीएस डॉ सीके साही द्वारा रवाना किया गया.
जागरूकता पर रहेगा विशेष जोर
यक्ष्मा दिवस को लेकर आइएमए भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आरडीडीइ डॉ जेपी सिंह ने शिरकत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यक्ष्मा को जड़ से मिटाने का संकल्प लेना है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोगियों को जागरूक कर इलाज शुरू करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि रोगी नियमित दवा का सेवन करें, इस बात की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को करना है. राज्य के अन्य जिलों में ग्राम प्रधानों को अभियान से जोड़ा गया है. ग्राम प्रधान गांव के रोगियों को जागरूक करने का कार्य व दवा खिलाने के लिए प्रेरित करना है. इसके पूर्व सेमिनार का उदघाटन सीएस डॉ सी के साही ने दीप जलाकर किया गया.
उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए जिले में यक्ष्मा को मिटाने के लिए हो रहें कार्यो को गिनाया. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा ने किया गया. मौके पर डीटीओ डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ राम प्रसाद, डॉ दिलीप ठाकुर, डॉ के एन चौधरी, संजय शर्मा, डॉट्स प्रोवाइडर मीना देवी, कुमूद रंजन झा द्वारा यक्ष्मा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया.
सम्मानित हुए डॉट्स प्रोवाइडर
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डॉट्स प्रोवाइडर को आरडीडीइ, सीएस व अन्य चिकित्सकों की ओर से सम्मानित किया.
छह डॉट्स प्रोवाइडरों में बोआरीजोर की मेरी प्रिया हासदा, महागामा की सुशिला देवी, पोड़ैयाहाट की सुशीला देवी, पथरगामा की मीना देवी व पिंटू कुमार को पुरस्कृत किया गया.
प्रतिभागी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में यक्ष्मा को लेकर बोआरीजोर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पूर्व में कराये गये वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वालो में नौंवी कक्षा के छात्र रोहित कुमार गोस्वामी, हसीना खातून, कुमारी नीतू पंडित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें