गोड्डा : सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंका बड़ा टोला निवासी सिकंदर अंसारी का 11 वर्षीय पुत्र रमजान अंसारी की मौत पेड़ से गिरकर हो गयी. रमजान अपने घर के बारी में कुंदरी तोड़ने बैर के पेड़ पर चढ़ा था, इस क्रम में पेड़ की डाली के साथ सीधे जमीन पर गिरा और से गिर जाने के कारण बतायी जा रही है.
जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि रमजान पास के बंका स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. वह रोजे पर था. घर में सब्जी बनाने के लिये पास के ही बैर पर लटके लत से कुंदरी तोड़ने के लिये चढ़ा था. अचानक डाली टूट गयी.