17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रदीप यादव फिर भेजे जायेंगे रिम्स

अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से मिली अनुमति गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को फिर से रांची स्थित रिम्स भेजा जा सकता है. इसको लेकर दुमका के काराधीक्षक ने जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी से रांची रिम्स भेजे जाने की अनुमति मांगी थी. एसडीजेएम कोर्ट से श्री यादव को रांची […]

अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से मिली अनुमति

गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को फिर से रांची स्थित रिम्स भेजा जा सकता है. इसको लेकर दुमका के काराधीक्षक ने जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी से रांची रिम्स भेजे जाने की अनुमति मांगी थी. एसडीजेएम कोर्ट से श्री यादव को रांची भेजने की अनुमति मिल गयी है. चिकित्सकों की टीम जांच कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजे जाने की अनुशंसा की थी. काराधीक्षक ने बताया गया है कि नौ जून को जेल में तीन डाक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की थी.
इस दौरान एक आंख में दर्द व मोतियाबिंद की शिकायत मिली थी. मालूम हो कि श्री यादव पर अडाणी पावर प्लांट मामले को लेकर हुई जन सुनवाई के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 37/17 के तहत जेल में बंद हैं. वहीं पोड़ैयाहाट में 53, 4, 56 व 57/17 के तहत मामला दर्ज है. इसको लेकर गोड्डा कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें