गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के असनबनी चौक के पास सोमवार को बोलेरो के धक्के से रिक्शा चालक घायल हो गया. गोड्डा से हंसडीहा की ओर बोलेरो संख्या जे एच 01 ए टी 6723 जा रही थी. इसी दौरान असनबनी चौके के पार सामने से आ रहे रिक्शा चालक सलीम अंसारी (54) को बोलेरो ने धक्का मार दिया.
इसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोंगों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में डॉ सी एल वैद्य ने प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने वाहन व चालक को थाना ले गयी है.