25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: योजनाओं के क्रियान्वयन में समयबद्धता व पारदर्शिता जरूरी : डीसी

Giridih News: समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

बैठक में साइकिल वितरण, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, एमएसडीपी/पीएमजेवीके के साथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए चलायी जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पात्र लाभुकों तक पहुंचाया जाये.

छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन व वितरण की प्रगति की समीक्षा

छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन व वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभुक छात्रों को समय से इसका लाभ दिया जाये. किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी क्रम में जाहेर स्थान घेराबंदी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की स्थिति एवं सुविधाओं का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही व समयबद्धता अत्यंत आवश्यक

डीसी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही व समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों की पहचान, डाटा एंट्री एवं भुगतान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel