18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय में 21 को किया गया होम क्वारंटाइन

गांडेय : कोरोना पाॅजिटिव पाये गये व्यक्ति के संपर्क में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवारी कर आये व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय की चिकित्सा टीम पंडरी पहुंची. यहां मुंबई से लौटे दो व्यक्तियों समेत 21 लोगाें की चिकित्सीय जांच की गयी. औपचारिकता के बाद सबों को होम क्वारंटाइन किया […]

गांडेय : कोरोना पाॅजिटिव पाये गये व्यक्ति के संपर्क में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवारी कर आये व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय की चिकित्सा टीम पंडरी पहुंची. यहां मुंबई से लौटे दो व्यक्तियों समेत 21 लोगाें की चिकित्सीय जांच की गयी. औपचारिकता के बाद सबों को होम क्वारंटाइन किया गया. जानकारी के अनुसार कार्यालय जिला अधिकारी प्रयागराज इलाहाबाद के पत्र के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांडेय प्रखंड की पंडरी पहुंची.

बता दें कि 31 मार्च 2020 को अब्दुला मस्जिद मुसाफिर खाना प्रयागराज में तबलीगी जमात मरकज निजामुद्दीन दिल्ली के कार्यक्रम में सम्मिलित होने कुछ बाहरी व्यक्ति के साथ ठहरे होने की सूचना पर विभाग के जांचोपरांत यह पाया गया कि इंडोनेशियन व केरला तथा पश्चिम बंगाल के व्यक्ति मुसाफिर खाना में ठहरे हुए थे. नाॅवेल करोना की संभावना को लेकर मेडिकल टीम के पर्यवेक्षण में सभी लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था.

05 अप्रैल को मेडिकल टीम की जांच के बाद एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई. कारोना पाॅजिटिव व्यक्ति 21-03-2020 को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की एस-3 एवं एस-5 बोगियों में सवार होकर नयी दिल्ली से प्रयागराज तक यात्रा की थी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय के चिकित्सक डाॅ. परमेश्वर महतो, संजय कुमार समेत परमानंद सिंह, बीपीएम शिवनारायण मंडल, प्रकाश सिंह, पुष्पा कुमारी, पूनम कुमारी, निशा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें