जमुआ.
जमुआ थाना पुलिस ने मिर्जागंज में छापेमारी कर 18 लाख 18 हजार 700 रुपये और साढ़े पांच किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी मिर्जागंज निवासी सुरेंद्र साव पिता लखन साव है. खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को जमुआ थाना में पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को सूचना मिली थी कि मिर्जागंज (जगरनाथडीह) निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र साव अपनी गुमटी से गांजे की बिक्री कर रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद मामले की जानकारी आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को दी गयी. एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया. फ्लाइंग स्क्वायड टीम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुरेन्द्र साव की दुकान में छापेमारी की गयी. वहां एक प्लास्टिक में लगभग 200 ग्राम गांजा मिला. जब पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की, तो उसने अपने मकान में पांच किलो 300 ग्राम गांजा छिपाकर रखने की बात कही. टीम सुरेंद्र के घर पहुंची और छज्जा में बनाये गये बॉक्स के अंदर से 18 लाख 18 हजार 700 रुपये और गांजा बरामद किया. आरोपी आस-पड़ोस के चौक व गुमटी संचालकों को भी गांजा बिक्री करता था. सिगरेट में भी भरकर बेचता था गांजा : आरोपी सिगरेट में भी भरकर गांजा बेचता था. वह एक सिगरेट के 50 रुपये लेता था. यही नहीं, खैनी में भी मिलाकर गांजा बेचता था. पुलिस ने कहा कि इस क्षेत्र गांजा तस्करी का एक रैकेट चलता है. यही कारण है कि बड़ी निडरता से मिर्जागंज चौक पर गांजा बेचा जा रहा था. पुलिस ने सुरेंद्र साव के पास से चार किलो गांजा, डेढ़ किलो गांजा खैनी मिला हुआ, 680 पीस गोगो, गोगो बनाने वाला 12 पैकेट सामान व नकद रुपये बरामद किये हैं. छापेमारी में एसआइ रोहित सिंह, प्रमोद सिंह, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, पुलनी छाया किस्कू, कमलेश प्रसाद, एफएसटी के अनिल गोस्वामी, सअनि वेदप्रकाश पांडेय, हरेंद्र सिंह, राजेश रोशन आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है