38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह पूर्व बना सोलरयुक्त जलमीनार, शुरू नहीं हुई पेयजलापूर्ति

रनी प्रखंड की पड़रिया पंचायत अंतर्गत पड़रिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास दस लाख रुपये की लागत से 12 हजार लीटर सोलर आधारित बनाया गया जलमीनार बनकर तीन माह से खड़ा है.

बिरनी. बिरनी प्रखंड की पड़रिया पंचायत अंतर्गत पड़रिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास दस लाख रुपये की लागत से 12 हजार लीटर सोलर आधारित बनाया गया जलमीनार बनकर तीन माह से खड़ा है. लेकिन, संवेदक ने इसे शुरू नहीं किया है. जलमीनार का रंग रोगन कर व बोर्ड लगाकर छोड़ दिया है. जलमीनार में सोलर व मोटर नहीं लगाया गया है ओर ना ही घरों को जलापूर्ति के लिए घरों में कनेक्शन दिया गया है. इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से परेशानी हो रही है. गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जलमीनार बनने के दौरान लोगों को लगा था कि डीप बोरिंग से घरों तक शुद्ध पानी पहुंचेगा और उनकी समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा. बता दें कि उमवि पड़रिया के पास सोलर आधारित एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्यकारी एजेंसी गौतम ड्रिल इंडिया ने 12 हजार लीटर क्षमता वाला जलमीनार का निर्माण कराया गया है. संवेदक ने अभी तक काम पूरा नहीं किया है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण रणधीर मोदी, राजेश कुमार बरणवाल, प्रकाश मोदी, रंजीत दास, देवकी दास, रामजी शर्मा, छत्रधारी ठाकुर आदि ने बताया कि जिस तरह से जलमीनार का रंगरोगन कर योजना से संबंधित बोर्ड विभाग व संवेदक ने लगाया गया है, उससे पता चलता है कि राशि की निकासी कर ली गयी है. जबकि, लोगों को पानी मिला नहीं है. कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और यदि राशि की निकासी की गई है तो दोषियों पर कार्रवाई हो. अविलंब जलापूर्ति शुरू की जाये. कहा कि कि जलमीनार में पैसे की बर्बादी हुई है. एक जलमीनार में मात्र दस फीट की दूरी पर दो डीप बोरिंग कर दी गयी है. इससे उचित पानी निकल सकेगा की नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया बिजय दास ने कहा कि सोलर संचालित जलमीनार निर्माण के बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है. इसके बारे में विभाग से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकते हैं. कहा कि 10 फीट की दूरी पर दो-दो डीप बोरिंग किया जाना मेरे समझ से अनुचित है.

नहीं हुआ है भुगतान : कनीय अभियंता

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि उक्त जलमीनार में एक रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. दो डीप बोरिंग एक ही स्थान पर किया गया है. इससे कोई परेशानी नहीं है. कहा कि संवेदक को बोलकर अविलंब जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें