नगर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार को भुक्तभोगी महिला ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है. दिए गए आवेदन में दीपांशु शर्मा ने बताया कि अपने परिजनों के इलाज को लेकर सभी 16 जुलाई से बाहर थे और घर बंद था. गुरुवार की दोपहर यह घर पहुंची तो रसोई घर के खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ पाया. अंदेशा है कि उधर से ही चोर घर में प्रवेश कर चोरी घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात, 30 हजार रुपए नगद कई कपड़े, घर में रखे पीतल, स्टील और लोहे के बर्तन चांदी का 4 जोड़ा पायल और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य सामान अपने साथ ले गया. भुक्तभोगी महिला ने नगर थाना पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. इधर नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद ने बताया कि जो भी आरोपी इसमें शामिल है उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है