25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़काऊ भाषण देने व गाना बजानने पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने के लिए गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में हुई.

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने के लिए गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में हुई. एसडीएम ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया और पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, जबकि जुलूस अपने पूर्व निर्धारित रूट पर ही निकलेगा. मुहर्रम अखाड़ा समिति के पदाधिकारी अपने थाना को रूट चार्ट और सदस्यों के नाम जमा करेंगे. कहा कि जुलूस के दौरान कोई भड़काऊ भाषण नहीं देना है और गाना नहीं बजाना है. निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. शांति भंग करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. एसडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्धजनों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार की संपन्नता में सहयोग की अपील की. बैठक में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, एलआरडीसी जीतराय उरांव, बीडीओ डुमरी अन्वेषा ओना, प्रमुख उषा देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, आजसू नेता छक्कन महतो, झामुमो नेता राजकुमार पांडेय, बरकत अली, मुखिया खेमलाल महतो, डालोराम महतो, युवा कांग्रेस नेता सरफराज अहमद, अनिल रजक, डुमरचंद महतो, विवेक कुमार, पंकज कुमार के अलावा दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डुमरी थाना परिसर में भी हुई शांति समिति की बैठक

डुमरी थाना परिसर में भी मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीपीओ सुमित प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आये लोगों से एसडीपीओ ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारे और शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. कहा कि जुलूस में कोई भी हथियार नहीं लहराए. किसी भी उपद्रवी की सूचना पुलिस को देंगे. जुलूस किसी भी हाल में निर्धारित रूट से ही ले जाना है. जिन लोगों ने लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराया है, वे थाना में आवेदन देकर अपने रिन्युअल करा लें. मौके पर थाना प्रभारी प्रिन्न कुमार व दोनों समुदायों के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें