21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के एक लाख 60 हजार किसानों का होगा फसल बीमा

फसल बीमा योजना को लेकर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने की वीसी गिरिडीह :वित्तीय वर्ष में गिरिडीह जिला के एक लाख 60 हजार किसानों का फसल बीमा करने का लक्ष्य मिला है.यह टारगेट बीते वर्ष से दुगुना से भी अधिक है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और प्रधान सचिव पूजा सिंह शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के […]

फसल बीमा योजना को लेकर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने की वीसी
गिरिडीह :वित्तीय वर्ष में गिरिडीह जिला के एक लाख 60 हजार किसानों का फसल बीमा करने का लक्ष्य मिला है.यह टारगेट बीते वर्ष से दुगुना से भी अधिक है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और प्रधान सचिव पूजा सिंह शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये विभिन्न जिलों के अधिकारियों से मुखातिब हुई और फसल बीमा योजना की समीक्षा की. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि 2016 में 60 हजार किसानों का फसल बीमा करने का लक्ष्य मिला था, जिसके विरुद्ध विभाग ने 70 हजार किसानों का फसल बीमा कराया था. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव का निर्देश मिलते ही जिले सभी 13 प्रखंडों के 358 पैक्सों, किसान मित्रों, आर्या मित्रों, बीसीओ, बीटीएम, एटीएम को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है.
ये थे मौजूद : जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश्वर दूबे, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी सी बाड़ा और जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि वरीय अधिकारियों से वीसी के जरिये मुखातिब हुए. इस दौरान अधिकारियों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें