21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक बेचनेवालों की शामत

कार्रवाई. शहरी क्षेत्र की दुकानों में नगर पर्षद की टीम ने मारा छापा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्लास्टिक बेचनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. राज्य में 50 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है. इससे कम मोटाई की प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए यह खतरनाक […]

कार्रवाई. शहरी क्षेत्र की दुकानों में नगर पर्षद की टीम ने मारा छापा
राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्लास्टिक बेचनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. राज्य में 50 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है. इससे कम मोटाई की प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए यह खतरनाक है.
गिरिडीह : नगर पर्षद की टीम ने शनिवार को शहरी क्षेत्र की कई प्लास्टिक बेचने वाली दुकानों में छापा मारा. लगभग एक क्विंटल प्लास्टिक जब्त की गयी. टीम ने सबसे पहले बक्सीडीह रोड स्थित गोपाल वर्णवाल की दुकान हनुमंत स्टोर में छापामारी की. इसके बाद मुसलिम बाजार स्थित आदिल की दुकान, बरवाडीह स्थित अमरनाथ साहू व प्रदीप साव की दुकान तथा टुंडी रोड स्थित विनय कुमार की दुकान में छापा मारा.
इन दुकानों से प्लास्टिक जब्त कर नगर पर्षद कार्यालय ले जाया गया. टीम में शामिल अर्बन मैनेजर मंजूर आलम ने बताया कि आज पांच थोक विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी की गयी है. प्लास्टिक जब्ती के बाद सबको चेतावनी दी गयी है. बताया कि छापामारी में करीब एक क्विंटल प्लास्टिक जब्त की गयी है. छापामारी टीम में इनके अलावे जेइ सुनील श्रीवास्तव, सहायक राजेश अग्रवाल आदि शामिल थे. इधर छापामारी की सूचना मिलते ही प्लास्टिक बेचने वाले कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. साथ ही दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर टीम की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.
प्लास्टिक मुक्त गिरिडीह शहर बनाना लक्ष्य : राजीव : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त गिरिडीह शहर बनाना लक्ष्य है. छापामारी के दौरान अभी सिर्फ चेतावनी देकर प्लास्टिक को जब्त करना है. इसके बाद प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना व कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में 50 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है.
ऐसी प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए खतरनाक है. ऐसी स्थिति में सरकार के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह (नगर विकास एवं आवास विभाग) के आदेश के आलोक में प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून तक झारखंड को प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाना है. इस निमित्त गत 10 मार्च को प्रधान सचिव की अध्यक्षता में प्लास्टिक मुक्त अभियान से संबंधित संपन्न बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें