Advertisement
श्रीराम के जयकारों से गूंजा महेशलुंडी
कलश यात्रा के साथ महेशलुंडी बढ़ईटोला में पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ शुरू हुआ. महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा है. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. गिरिडीह़ : सदर प्रखंड के महेशलुंडी बढ़ईटोला में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. […]
कलश यात्रा के साथ महेशलुंडी बढ़ईटोला में पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ शुरू हुआ. महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा है. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है.
गिरिडीह़ : सदर प्रखंड के महेशलुंडी बढ़ईटोला में आयोजित पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 201 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया.
सिर में कलश लेकर सभी श्रद्धालु बदडीहा झरना नदी पहुंचे. विधि-विधान से कलशों में जल भरवा गया. इसके बाद पुन: सभी श्रद्धालु पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे. मंडप प्रवेश के बाद धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ. महेशलुंडी बढ़ईटोला स्थित बजरंग बली मंदिर में आयोजित महायज्ञ से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा है़. कलश यात्रा में गांडेय विधायक प्रो. जेपी वर्मा, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, महेशलुंडी मुखिया हरगौरी साव भी शामिल हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण राणा ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में प्रत्येक शाम को प्रवचन का भी आयोजन किया जायेगा.
ये थे मौजूद : मौके पर यजमान भीम साव, लखन दास, सूरज राणा, रूपलाल राणा, दिलीप राणा, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, पंसस दीप्ति कुमारी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण राणा, सचिव राजेंद्र दास, कोषाध्यक्ष सुधीर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू दास, उपसचिव भागीरथ राय, उमेश राणा, बासुदेव दास, मोतीलाल शर्मा, बद्री पासवान, विनोद साव, पवन राय, उमेश दास, मुकेश पासवान, गणेश ठाकुर, चेतन दास, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement