Advertisement
परिवार से मिलने की खुशी को निगल गया काल
बेंगाबाद : बेंगाबाद सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन लोग दूसरे प्रदेश में काम करते थे. अजय कुमार वर्मा बेंगलुरू, द्वारिका पंडित कोलकाता, लालू साह सूरत में मजदूरी कर अपना परिवार चलाते थे. अजय प्रसाद वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह बेंगलुरू में एक सेठ के घर खाना […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन लोग दूसरे प्रदेश में काम करते थे. अजय कुमार वर्मा बेंगलुरू, द्वारिका पंडित कोलकाता, लालू साह सूरत में मजदूरी कर अपना परिवार चलाते थे. अजय प्रसाद वर्मा के परिजनों ने बताया कि वह बेंगलुरू में एक सेठ के घर खाना बनाता था.
लगभग छह माह बाद वह अपने घर कुरकुरी लौट रहा था, पत्नी रेखा और आठ वर्षीय पुत्र आशीष घर में बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे थे, पर उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. अन्य मृतकों के घर में भी यही हाल था. इधर घटना के बाद सभी के शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पुलिस पदाधिकारी व परिजनों के समक्ष सभी का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर परिजनों के सदर अस्पताल पहुंचते ही उनके चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement