21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेंगे

मधुबन में शुक्रवार से भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने इसका उद‍्घाटन किया. इस दौरान बताया गया कि प्रशिक्षित सदस्य राज्य के सभी 81 विस क्षेत्र में जाएंगे तथा संगठन को और मजबूत बनाते हुए सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक […]

मधुबन में शुक्रवार से भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने इसका उद‍्घाटन किया. इस दौरान बताया गया कि प्रशिक्षित सदस्य राज्य के सभी 81 विस क्षेत्र में जाएंगे तथा संगठन को और मजबूत बनाते हुए सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे.
पीरटांड़/मधुबन : केंद्रीय नेतृत्व का लक्ष्य देश के सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बनाना है. वर्तमान में 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है. केंद्रीय नेतृत्व की इस सोच की सार्थकता के लिए सांगठनिक विस्तार व मजबूती पर बल दिया जा रहा है. इसी निमित पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करना है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कही. वह शुक्रवार को मधुबन स्थित धर्म मंगल विद्यापीठ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के उद‍्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
श्री गिलुआ ने कहा कि पूर्णकालिक कार्यकर्ता पार्टी विस्तार व संगठन मजबूती के लिए कार्य व चिंतन करेंगे. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पूर्णकालिक प्रशिक्षित सदस्यों को झारखंड प्रदेश के सभी 81 विस में भेजा जाएगा. प्रदेश की सभी विस सीटों पर जीत के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में तीन सौ सीटों पर जीत का लक्ष्य है.
प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को कमजोर पंचायतों में संगठन मजबूती का दिशा निर्देश दिया जायेगा. इसमें मंडल, पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उनका मदद करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था. उनके सपनों को साकार करने के लिए भाजपा अंत्योदय का विकास कर रही है. कहा कि मोदी-रघुवर शासनकाल में सभी वर्ग व समाज का विकास किया जा रहा है.
ये थे मौजूद : मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, दिनेशानंद गोस्वामी, अमित सिंह, विनय सिंह, देवराज, सुबोध राय, रामदत्त चक्रधर, संजीत सिंह पप्पू, विजय सिंह, हब्लु गुप्ता, संत कुमार लल्लू, नवनीत सिंह, श्याम प्रसाद, बबलू साव, अजय जैन, सुशीला देवी, आशीष कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, सत्यनारायण, धनश्याम, उत्तम शर्मा, दीपक निषाद, रामसिंह मुंडा, रामकिशोर चौधरी, संतोष दास, काजल मंडल, हेमलाल मुर्मू, अरविंद राय, किशुन यादव, कैलाशपति सिंह, ब्रजेंद्र ओझा, बिपिन कुमार, जगदीश साहू, राजेश कुमार चौबे, रंजीत कुमार गिरि, मो. अफरोज, विक्रम कुमार यादव, फलेन्दर सिंह, दिनेश महतो, बजल हेम्ब्रोम, प्रशांत प्रकाश, पिंटू कुमार, अमित कुमार, अरविन्द कुमार, अजय सिंह, बसंत सिंह, शिवशंकर सिंह, संतोष राणा, बबलू सिंह, विवेक विकास, सुनील अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
पार्टी को घर-घर तक पहुंचाना लक्ष्य : रवींद्र
भाजपा सांसद रवींद्र कुमार राय ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य पूर्ण कालिक व अंशकालिक कार्यकर्ताओं को तैयार कर घर-घर तक पार्टी को पहुंचाना है. कहा कि संवैधानिक व व्यवहारिक संरचना तैयार करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा.
वैसे क्षेत्र जहां पर पार्टी नहीं पहुंच पायी है, वहां पूर्णकालिक सदस्यों के माध्यम से पार्टी संगठन का विस्तार करना है. पार्टी की छवि, कार्यकर्ताओं का आचरण, निष्ठा व सिद्धांत के अनुरूप सांगठनिक विस्तार को लेकर कई मूल मंत्र दिये जायेंगे. सामूहिक संघर्ष के बूते नये आयाम गढ़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाती है.
बौद्धिक व शारीरिक रूप से स्वच्छ रहने
का मिलेगा पाठ : शाहाबादी
स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए गिरिडीह के भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में सदस्यों को बौद्धिक व शारीरिक रूप से स्वच्छ रहने का पाठ पढ़ाया जायेगा. यह प्रशिक्षण वर्ग कई मायने में महत्वपूर्ण है. भाजपा सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों का विकास कर रही है. कई विकासोन्मुख योजनाएं क्रियान्वित हैं. पं दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के मौके पर हम सबको उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेना है. कहा कि भाजपा एक विचारधारा केंद्रीत पार्टी है. भाजपा का उद्देश्य शोषणमुक्त, समतायुक्त एवं शक्तिशाली भारत बनाने का है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को हर तरह की सुविधा दी गयी है.
13 सत्र में मिलेगा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण : गणेश मिश्र
प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में 13 सत्र आयोजित होंगे. पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन 123 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण वर्ग में एक वर्ष, छह माह व 15 दिनों तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल होंगी. कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि पं. उपाध्याय ने राजनीतिक संगठन के रूप में जनसंघ को कैसे खड़ा किया. कार्यकर्ताओं को अर्थ नीति, विदेश नीति, साम्यवाद , समाजवाद, ग्राम स्वराज व राष्ट्रवाद के बारे में बताया जा रहा है. कांग्रेस का वंशवाद कैसे समाप्त होगा, इसके बारे में भी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी जा रही है. देश को यह बताना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कैसे गरीब-गुरबों व समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैठे लोगों का विकास चाहते थे. आज भाजपा इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी सौंप रही है.
सांगठनिक विस्तार में प्रशिक्षण वर्ग की भूमिका अहम : प्रो. जयप्रकाश
गांडेय के भाजपा विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि सांगठनिक विस्तार में प्रशिक्षण वर्ग की भूमिका अहम है. यहां पर प्रशिक्षण पाने वाले कार्यकर्ताओं को हरेक दृष्टिकोण से मजबूत बनाया जाता है, ताकि प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें जो जिम्मेवारी मिले उसका वह बखूबी निर्वाह कर सकें.कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ विकास की परिकल्पना को सार्थक कर रही है. सुशासन के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित कराया जा रहा है. केंद्र सरकार सुशासन के जरिये भारत की गौरव गाथा लिखने का कार्य कर रही है.
जनता को भाजपा के मूलमंत्र से
अवगत कराना लक्ष्य : लक्ष्मण
भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को पार्टी की नीति-सिद्धांत व कार्यों से अवगत कराया जा रहा है. इनके माध्यम से जनता को भाजपा के मूलमंत्र से अवगत कराना लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को मजबूती व विस्तार देने में भी यह कार्यक्रम अहम भूमिका अदा करेगा. श्री सिंह ने कहा कि लोगों को राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत करना है. अभी कुछ ताकतें राष्ट्र विरोधी कार्य कर रही हैं. विपक्ष भी एकजुट होने के प्रयास में है. ऐसे में बूथ स्तर पर सांगठनिक फैलाव जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें