18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीडीह मोड़ पर मां-बेटी की गयी जान, पति-पुत्र घायल

लेदा : मुफस्सिल थाना इलाके के खावा पंचायत अंतर्गत रानीडीह मोड़ के पास सोमवार की शाम लगभग 6.30 बजे सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी.वहीं पति व पुत्र घायल हो गये. मृतकाें में जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी अनिल प्रसाद वर्मा की पत्नी मनोरमा वर्मा (27)व दो वर्षीय पुत्री रिया शामिल हैं. […]

लेदा : मुफस्सिल थाना इलाके के खावा पंचायत अंतर्गत रानीडीह मोड़ के पास सोमवार की शाम लगभग 6.30 बजे सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी.वहीं पति व पुत्र घायल हो गये. मृतकाें में जमुआ थाना क्षेत्र के दुम्मा निवासी अनिल प्रसाद वर्मा की पत्नी मनोरमा वर्मा (27)व दो वर्षीय पुत्री रिया शामिल हैं.
वहीं अनिल व उसका चार वर्षीय पुत्र अनूप कुमार घायल. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर पचंबा-चितरडीह पथ को घटनास्थल पर जाम कर दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया और 45 मिनट के बाद जाम हटाया गया.
गृहप्रवेश के बाद पत्नी-बच्चों संग लौट रहे थे दुम्मा
अनिलगिरिडीह प्रखंड के पांडेयडीह स्थित नये मकान में गृह प्रवेश के बाद सोमवार की शाम को पत्नी व दोनों बच्चों के साथ बाइक से दुम्मा जा रहे थे. रानीडीह के पास पचंबा की ओर से जमुआ की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही बाइक पर सवार चारों गिर गये और ट्रक मनोरमा व उसकी बेटी को कुचलते हुए जमुआ की ओर निकल गया.
सूचना पर जमुआ पुलिस के जवान व अधिकारी पचंबा-चितरडीह पथ पर तैनात हो गये. पुलिस को देखकर चितरडीह पहाड़ी से हारोडीह की ओर जानेवाले मार्ग पर ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया. बाद में जमुआ थाना के सअनि योगेन्द्र प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें